कुढ़नी. तुर्की थाना के सकरी सरैया नहर चौक पर गुरुवार को आग लगने से तीन दुकान जलकर खाक हो गया. घटना में मो. चांद का मुर्गा दुकान, बिरेंद्र राय का पान दुकान और जेनेरल स्टोर की दुकान जलकर खाक हो गया. इसमें लाखों की क्षति का अनुमान है. मौके पर पहुंचे युवा राजद नेता नीरज यादव ने लोगों के सहयोग आग पर काबू पाया. इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है