किराना व्यवसायी के मुंशी से लूट में तीन संदिग्ध से पूछताछ
किराना व्यवसायी के मुंशी से लूट के मामले में सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़
मुंशी के बयान पर सकरा थाना में की गयी प्राथमिकी दर्ज मुरौल गांव में नहर के पास की गयी थी लूटपाट प्रतिनिधि, मुरौल किराना व्यवसायी के मुंशी से लूट के मामले में सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़ मुंशी राजेश कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें कहा गया है कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर बाइक, 15 लाख रुपये नगद सहित अन्य कागजात लूटकर फरार हाे गये़ रुपये व कागजात बाइक की डिक्की में था़ एसडीपीओ सकरा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है़ मुंशी के बयान पर 15 लाख रुपए लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ वहीं मालिक का कहना है कि राशि करीब 10 लाख होनी चाहिए़़ मालिक से बात होने पर राशि स्पष्ट हो सकेगी़ पुलिस छानबीन में जुटी है़ बताते चलें कि बीती रात सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल गांव स्थित नवनिर्मित नहर के समीप अपराधियों ने बाइक से पीछा कर समस्तीपुर जिले के गोराई सिमरी चकमेहसी निवासी किराना व्यवसायी के मुंशी राजेश कुमार को छह गोली मार कर उससे रुपये एवं बाइक लूट ली़ उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक का मुरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया़ वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करके एसकेएमसीएच रेफर कर दिया़