Loading election data...

बिना इवे बिल गाड़ियों की जांच के लिए तीन टीम गठित

बिना इवे बिल वाली गाड़ियों को पकड़ने के लिए राज्य कर विभाग ने तीन मोबाइल टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:01 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिना इवे बिल वाली गाड़ियों को पकड़ने के लिए राज्य कर विभाग ने तीन मोबाइल टीम का गठन किया है. यह टीम रात में हाइवे पर चलने वाले छोटी गाड़ियों और ट्रकों की जांच करेगी. यदि इ-वे बिल नहीं पाया गया तो इन गाड़ियों को जब्त किया जायेगा. फिर जिस सामान पर जितना जीएसटी तय होगा, उसका तीन गुना पेनाल्टी लेकर छोड़ा जायेगा. यह अभियान दिवाली तक चलेगा. फेस्टिवल सीजन के मौके पर हर सेक्टर में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. इससे काफी मात्रा में सामान दूसरे प्रदेशों से मंगाये जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में बिना इ-वे बिल वाली गाड़ियों के आने की संभावना अधिक है. राज्य कर विभाग इस सीजन में ऐसी गाड़ियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. राज्य कर विभाग के अधिकारियों की माने तो सामान्य दिनों में जब रोज तीन-चार गाड़ियां जब्त की जाती है तो इन दिनों अधिक गाड़ियों के जब्त किए जाने की संभावना है. ऐसे समय में कई कारोबारी बिना इ-वे बिल के सामान मंगवाते हैं ओर उसका बिल अपने रिटर्न में नहीं दिखाते. जिसके कारण उन उत्पाद पर सरकार को जीएसटी नहीं मिलता है. हमलोग विशेष अभियान चला कर ऐसी गाड़ियों का जब्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version