शहर से गायब तीन किशोरी ट्रेन से बरामद
शहर से गायब तीन किशोरी ट्रेन से बरामद
By Prabhat Khabar News Desk |
February 4, 2025 6:17 AM
-ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती के साथ जा रही थी दो किशोरियां
मुजफ्फरपुर.
सिकंदरपुर और मोतीझील इलाके से एक युवती और दो किशोरी शनिवार की शाम से गायब हो गयी. एक साथ तीन के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिला पुलिस के अलर्ट के बाद तीनों को दिल्ली जा रही ट्रेन में बगैर टिकट के पकड़ा गया. पूछताछ में रेल पुलिस को शक हुआ तो तीनों के अभिभावकों का नंबर लेकर कॉल किया गया. परिजनों ने तीनों को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में रखने का आग्रह कर उन्हें लाने के लिए निकल गये. बताया गया कि सिकंदरपुर इलाके की दो किशोरी के साथ जो युवती मिली है, वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है. मेहंदी लगाने के दौरान दोनों किशोरियों की उससे जान पहचान हुई. बताया गया कि ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ही दोनों किशोरियों को साथ में लेकर दिल्ली जा रही थी. सिकंदरपुर थानेदार रमण राज ने बताया कि दोनों किशोरी और उसके साथ मोतीझील की युवती का सुराग मिल गया है. परिजन उन्हें लाने गये हैं. इधर, दिन में गायब हुई एक बच्ची को पुलिस ने तुर्की से बरामद कर परिजनों के हवाले किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है