तिमूल कॉम्फेड से जुड़ेंगी जीविका की तीन हजार महिलाएं

तिमूल कॉम्फेड से जुड़ेंगी जीविका की तीन हजार महिलाएं

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:53 PM

-दुग्ध उत्पादक समूह के माध्यम से बढ़ेगी आमदनी

मुजफ्फरपुर.

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित जीविका परियोजना में महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिये निरंतर कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में तिमूल कॉम्फेड में जीविका के सभी सोलह प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधकों के साथ बुधवार को लाइव स्टॉक नोडल, कॉम्फेड के अधिकारियों और डीपीएम जीविका के साथ सुधा डेयरी कैम्पस मुजफ्फरपुर में बैठक हुई. जीविका डीपीएम अनीशा ने बताया कि दुग्ध उत्पादक समूह से जुड़ने से जीविका दीदियों को लाभ होगा. उन्हें एक सुनिश्चित बाजार मिलेगा .साथ ही साथ अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी. कॉम्फेड की ओर से उपस्थित नवीन प्रकाश ने महिलाओं को मिलने वाले लाभ पर विस्तृत रूप से चर्चा की. बताया कि दुग्ध उत्पादक समूह के माध्यम से जो भी पशुपालक दूध संग्रहण केंद्र पर दुग्ध देंगे. उनके दूध का फैट और सॉलिड नॉट फैट (एसएनए) के अनुपात पर भुगतान किया जायेगा. जो भी दूध संग्रहण केंद्र चल रहे हैं उसमें तीन हजार जीविका दीदियों को जोड़ा जायेगा.आवश्यकता अनुसार नये संग्रहण केंद्र भी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही दूध उत्पादन समूह को मिलने वाले सभी लाभों से पशुपालकों को फायदा मिलेगा. इस दौरान लाइव स्टॉक मैनेजर गुंजन कुमार, बीपीएम प्रणव, आलोक, अर्चना, दिलीप, जीवच, संजीव सिंह, राकेश, मो कैफ, नागेंद्र राम, विशाल, संजीव रंजन, आजीविका विशेषज्ञ सौरभ, कृतिका, मदन, रेखा, कंचन, अर्चना सहित कई जीविका कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version