प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप एनएच-27 पर शनिवार की रात बाइक की ठोकर से साइकिल सवार दो युवक जख्मी हो गये. बाइक सवार भी जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायल साइकिल सवार पंचरुखी निवासी सुरेंद्र सहनी का पुत्र विकास कुमार और बरूराज थाना क्षेत्र के बरूराज टोले ठिकहा निवासी महेश ठाकुर का पुत्र सुजीत कुमार है. वहीं बाइक सवार कल्याणपुर हारौना निवासी अच्छेलाल के पुत्र ज्वाला कुमार है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. मामले में जख्मी साइकिल सवार ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है