Muzaffarpur News : हत्यारिन मां का बयान : सोई अवस्था में काटा गला, 10 मिनट तक छटपटा कर मिष्टी ने तोड़ा दम

https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/muzaffarpurहत्यारिन मां का बयान : सोई अवस्था में काटा गला, 10 मिनट तक छटपटा कर मिष्टी ने तोड़ा दम

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:27 AM

Muzaffarpur News : साढ़े तीन वर्ष की मासूम बच्ची मिष्टी की हत्या सोये अवस्था में ही काजल ने कर दी थी. कोर्ट में सौंपे गये स्वीकारोक्ति बयान से इसका खुलासा हुआ है. उसने बयान में जिस निर्दयता के साथ हत्या का जिक्र किया है. उसे सुनकर पत्थर हृदय भी पिघल जायेगा. काजल ने बताया है कि जिस समय उसने मिष्टी की हत्या की, उस समय वह अपने मामा के कमरे में तकिया के सहारे सो रही थी.

Muzaffarpur News : गला काटने के दौरान गले की हड्डी से टकराकर टेढ़ा हो गया चाकू, खून से सन गये थे कपड़े

सोयी अवस्था में ही उसने किचन से चाकू लाया और तकिया के सहारे मिष्टी का गला रेत दिया. इससे पहले वह कुछ बोल पाती वह छटपटाने लगी. उसके गले से खून की धार बहती रही और करीब 10 मिनट तक तड़पने के बाद आखिरी उसने दम ताेड़ दिया. काजल की निर्दयता की यह पराकाष्ठा थी कि हत्या के क्रम में गले की हड्डी से टकराकर चाकू मुड़कर टेढ़ा हो गया.

खून से मिष्टी और काजल का कपड़ा पूरी तरह लथपथ हो गया. उसने किचन में जाकर बेसिन में चाकू को धोया और खून लगे कपड़े को फेंक दिया. इसके बाद शव को अपने ट्रॉली बैग में रखकर घर के छत से पीछे की ओर फेंक दिया. इसके बाद वह अपने प्रेमी संजीत की बहन जो रामपुर हरि में रहती थी उसके घर चली गयी. फोन भी बंद कर लिया ताकि पुलिस उसे नहीं खोज सके.

Muzaffarpur News : मुश्किल से चल रहा था घर, भाई देता था कमरे का किराया :

काजल ने स्वीकारोक्ति बयान में यह भी कहा है कि पति एक मिठाई दुकान में फास्टफूड बनाता था. उसे महज 12 हजार रुपये वेतन मिलता था और परिवार जैसे-तैसे चलता था. कमरे का किराया उसका भाई करण देता था. काजल ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से थी.

उसके जन्म के ठीक छह दिन बाद मां और दो माह बाद उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी. नानी राजकुमारी देवी ने ही उसे पाल-पोसकर बड़ा किया. 2019 में उसकी शादी गया निवासी मनोज लाल से की थी. इसके करीब एक वर्ष बाद उसने बच्ची को जन्म दिया. उसका नाम मिष्टी रखा.

Muzaffarpur News : मिष्टी मां के लिए नहीं रोये, इसलिए मार डाला

कांवर यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात संजीत से हुई. उसने नंबर लिया और दोनों बातें करने लगे. उसने शादी की बात की पर शर्त रखी कि वह बच्ची को साथ नहीं रखेगा. उसने बच्ची को छोड़कर आने को कहा. काजल ने पुलिस को बताया कि मिष्टी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और वह मां के लिए रोकर परेशान न हो.

Muzaffarpur News in Hindi : click here

इसके लिए उसने फैसला किया कि उसकी हत्या ही कर देगी. उसने क्राइम पेट्रोल में भी ऐसा करते देखा था. उसने इसी सोच से मिष्टी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया.

Next Article

Exit mobile version