संस्कृति वर्मा गोली कांड में जेल में बंद चार आरोपियों का कराया गया टीआइ परेड
संस्कृति वर्मा गोली कांड में जेल में बंद चार आरोपियों का कराया गया टीआइ परेड
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कुंदन पासवान के समक्ष कराया गया टीआइ परेड मुजफ्फरपुर. कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने वाले जेल में बंद सुपारी शूटर व सराय थाना क्षेत्र के पौरा निवासी कृष्णकांत मिश्रा, तुषार शर्मा, अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी एवं शिवशेख कुमार का टीआइ परेड कराया गया. खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा में न्यायिक दंडाधिकारी कुंदन पासवान के समक्ष गुरुवार को यह टीआइ परेड कराया गया. टीआइ परेड के समय कांड की सूचिका व गोली से घायल पीडिता संस्कृति वर्मा, कांड के अनुसंधानक सह बेला थानेदार रंजना वर्मा मौजूद रहीं. पीडिता से जेल में बंद सभी चार आरोपियों की पहचान करायी गयी. टीआइ परेड के लिये कांड के अनुसंधान सह बेला थानेदार रंजना वर्मा ने बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आवेदन दिया था. थानेदार के आग्रह को कोर्ट ने मंजूर कर संचिका को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति के लिए सीजेएम कोर्ट में भेजा. यहां सीजेएम ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कुंदन की प्रतिनियुक्ति की थी. सीजेएम के आदेश पर नियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष गोली लगने से घायल संस्कृति वर्मा से गोली मारने वाले शूटर की पहचान करायी गयी. चार आरोपितों की हुई है गिरफ्तारी : पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मामले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसमें तुषार वर्मा, अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी और शिवशेख कुमार मामले में साजिश रचने में संलिप्त बताए गए हैं. वहीं एक वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा निवासी कृष्णकांत मिश्रा को सुपारी शूटर बताया गया है. घटना में संलिप्त तीन शूटर में एक गिरफ्तार है, जबकि दो सौरभ और बबलू अभी फरार हैं. साजिश में शामिल कोलकाता का गैंगस्टर निरंतर हथियार मुहैया कराने वाला चंदन मिश्रा भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. घटना में इस्तेमाल बाइक और हथियार की जब्ती भी नहीं हुइ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है