संस्कृति वर्मा पर हमला: जेल में बंद शूटर का कराया जायेगा टीआइ परेड
संस्कृति वर्मा पर हमला: जेल में बंद शूटर का कराया जायेगा टीआइ परेड
मुजफ्फरपुर. कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने वाले शूटर का जेल में टीआई परेड कराया जायेगा.इसके लिए बुधवार को बेला थानेदार रंजना वर्मा ने कोर्ट में आवेदन दिया. थानेदार के आग्रह को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब सीजेएम कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति के लिए फाइल भेजी जायेगी. सीजेएम के आदेश पर नियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष गोली लगने से घायल संस्कृति वर्मा गोली मारने वाले शूटर की पहचान करेगी. इस मामले में कुल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन तुषार वर्मा, अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी और शिवशेख कुमार मामले में साजिश रचने में संलिप्त बताये गये हैं, जबकि एक वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा निवासी कृष्णकांत मिश्रा को सुपारी शूटर बताया गया है. घटना में संलिप्त तीन शूटर में एक गिरफ्तार है, जबकि दो सौरभ और बबलू अभी फरार हैं. साजिश में शामिल कोलकाता का गैंगस्टर निरंतर, हथियार मुहैया कराने वाला चंदन मिश्रा भी नहीं पकड़ा जा सका है.घटना में इस्तेमाल बाइक और हथियार की जब्ती भी अभी शेष है. —- रूपा शर्मा का 26 जून से मोबाइल बंद संस्कृति वर्मा की हत्या के लिए सुपारी देने वाली पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा का बीते 26 जून से ही मोबाइल बंद है. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के बाद एफआइआर में नाम आते ही वह पहले कोलकाता गयी. उसके बाद दूसरे शहर में जाकर छिप गयी है. शुरूआत में दिल्ली भागने का पुलिस को ट्रेस मिला था. —- सुपारी शूटर ने कोर्ट ने मांगी जमानत. महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा की हत्या की सुपारी लेने वाले तीन शूटर में शामिल वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा निवासी कृष्णकांत मिश्रा ने कोर्ट से जमानत मांगी है. इसके लिए वकील के माध्यम से जमानत अर्जी दाखिल की गयी है. उसकी जमानत अर्जी को सुनवाई पर रखा गया है. इधर, बेला थाने की पुलिस कृष्णकांत का आपराधिक इतिहास लेने के लिए वैशाली पुलिस से संपर्क साधा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है