19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में UTS एप से हर दिन कट रहे 300 से अधिक प्लेटफार्म टिकट, स्टेशन परिसर के बाहर से हो रही बुकिंग

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर UTS एप का इस्तेमाल कर लोग प्रतिदिन 300 प्लेटफॉर्म टिकट काट रहे हैं. इसकी वजह से अब टिकट काउंटर पर लंबी कतारों का झंझट खत्म हो गया.

मुजफ्फरपुर में UTS एप से अब घर बैठे प्लेटफॉर्म व जनरल टिकट बुकिंग करना यात्रियों ने शुरू कर दिया है. आंकड़ों के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए हर दिन 300 से अधिक प्लेटफॉर्म टिकट यूटीएस एप के जरिये लोग काट रहे हैं. इस एप को लेकर रेलवे की ओर से खूब ब्रांडिंग भी की जा रही है.

नयी व्यवस्था लागू होने से यूटीएस काउंटर के सामने कतार में भी कमी है. बीते रिकॉर्ड के तहत जंक्शन पर हर दिन एक हजार के करीब प्लेटफॉर्म टिकट कटता है. जो अभी तक काउंटर से ही अधिकांश लोग लेते थे. लेकिन रेलवे ने पिछले सप्ताह स्टेशन से इसकी दूरी सीमा को समाप्त कर दिया है. इसके साथ ही एप के जरिये जनरल टिकट लेने की भी रफ्तार बढ़ी है. आने वाले दिनों में यूटीएस काउंटर से टिकट लेने वालों की भीड़ ना के बराबर होगी.

UTS एप में क्या हुआ बदलाव

रेलवे की ओर से हाल में यूटीएस एप को लेकर स्टेशन से दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया. इससे पहले स्टेशन व जंक्शन के 20 किमी. के दायरे में ही इस एप से टिकट बुकिंग की सुविधा थी. ऐसे में अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है.

रेलवे की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार केवल स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की अनुमति मिलेगी. अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल की ओर से इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन के जरिये यूटीएस टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं.

तत्काल 50 से 60 किमी. तक कट रहा जनरल टिकट

जानकारी के अनुसार नयी व्यवस्था के तहत तत्काल ज्यादातर 50 से 60 किमी. तक के सफर के लिए ही यात्री एप के जरिये टिकट काट रहे हैं. मामला सामने आया है कि कई बार पैसा फंस जाता है. ऐसे में कम दूरी के लिए ही यात्री अब भी एप का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि कई बार नेटवर्क या किसी अन्य कारणों से पैसा अटकता है, तो वापस भी आ जाता है.

Also Read : 60 रुपये भाड़ा मिला, 38 रुपये ऐप कंपनी और पेट्रोल में चले गए, बस इत्ती सी है गिग वर्कर्स की कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें