मुजफ्फरपुर.
ट्रेन में टिकट नहीं मिलने पर बसों से हजारों की संख्या में यात्री मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. बुधवार की देर रात तक करीब पांच सौ से अधिक बसें बाहर के राज्य दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल से सीधे मुजफ्फरपुर पहुंचीं. गुरुवार दोपहर तक बसों का आगमन जारी रहा. मोतीपुर से कांटी के बीच इन्हें उतारा जा रहा था. जहां से ऑटो व दूसरे बस में सवार होकर यात्री अपने गंतव्य की ओर से रवाना हुए. बैरिया बस स्टैंड में सुबह से देर रात बसों की आवाजाही जारी रही. आलम यह था कि एक स्लीपर सीट में दो से तीन यात्री तक सवार थे. बस के आते ही उसके पास ऑटो चालकों की भीड़ जमा हो जा रही थी. मुजफ्फरपुर के अंदर गांव में जाने के लिए कई लोग ऑटो से रवाना हुए. तो वहीं दूसरे जिले में जाने वाले यात्री बैरिया बस स्टैंड पहुंच वहां से अपने गांव के लिए बस पकड़ी. बुधवार को 50 हजार से अधिक यात्री बस से जिले में पहुंचे. एक-एक बस में 90 से 100 यात्री सवार थे. कई बसों में बस की छतों पर भी यात्री सवार थे.ज्यादा थी यात्रियों की संख्याइधर मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि पूरी रात यात्री बैरिया बस स्टैंड आ रहे है. सबसे अधिक यात्री को बुधवार को पहुंचे. सुबह से लेकर देर रात तक यात्रियों की भीड़ जमी रही. उत्तर बिहार के सभी जिलों के यात्रियों के संख्या के अनुसार बसों का परिचालन जारी है. बैरिया स्टैंड पहुंचने के बाद यात्रियों को अपने घर जाने में कोई परेशानी नहीं है. सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, पटना, समस्तीपुर, वैशाली आदि जिलों के लिए लगातार बसें चल रही है. वहीं बीएसआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन से जब यात्री इमली-चट्टी बस स्टैंड पहुंचते ही बस खोली जा रही है. बुधवार को यात्रियों की संख्या अधिक थी. स्टेशन के अलावा लोकल यात्रियों की भीड़ थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है