राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने को निकलेगी तिरंगा यात्रा
राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने को निकलेगी तिरंगा यात्रा
औराई. औराई बाजार से रविवार को 301 फुट लंबी तिरंगा शोभा यात्रा निकाली जायेगी़ औराई परिवार के सदस्य विक्की कुमार ने बताया कि औराई बाजार दुर्गा मंदिर से लोहिया चौक तक शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर तिरंगा का सम्मान करेंगे एवं शोभा बढ़ाएंगे. तिरंगा शोभा यात्रा का उद्देश्य है कि क्षेत्र में अमन शांति, आपसी सौहार्द एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम बना रहे. शोभा यात्रा में सभी संप्रदाय के लोग शामिल होकर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है