Loading election data...

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का मुख्य तटबंध टूटा, कई गांवों में घुसा पानी

मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध करीब 50 फिट में टूट गया. इसकी वजह से रक्सा बाजार सहित कई गांवों में पानी घुस लगाया है. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

By Anand Shekhar | August 2, 2024 4:24 PM
an image

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन प्रखंड के रक्सा में तिरहुत नहर का मुख्य तटबंध टूट गया है. जिससे रक्सा पंचायत के वार्ड 13, 14, 15, 16 सहित रक्सा बाजार टोला एवं दर्जनों गांव के निचले इलाके में पानी भर गया. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तटबंध गुरुवार की रात करीब 9 बजे टूटा.

50 फिट में टूट गया बांध

तिरहुत नहर का मुख्य तटबंध करीब 40 से 50 फीट में टूट गया है. चार साल बाद प्रखंड में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा है. इससे आसपास के गांवों में भी पानी घुस गया है. तिरहुत नहर में कई दिनों से पानी भरा हुआ था. तिरहुत नहर की मुख्य धारा वाल्मीकि नहर भैसन लौटन से जुड़ती है. अधिक जलमग्न होने के कारण पानी का रिसाव बांध को छू रहा था. इसके कारण गुरुवार की देर रात रिसाव शुरू होते ही बांध टूट गया.

Also Read: डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर अब 160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, मेगा ब्लॉक लेकर किया जा रहा काम

ऊंचे स्थानों पर ग्रामीणों ने ली शरण

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वार्ड 13, 14, 15, 16 प्रभावित है. गांव के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. पानी की तेज धारा के कारण लोग ऊंचे स्थान की ओर जा रहे हैं. बांध टूटने के कारण बिजली भी प्रभावित है. घरों में पानी तेजी से घुस रहा है. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने तत्काल डीएम और प्रशासन के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी तथा प्रशासन से बचाव कार्य चलाकर पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर पहुंचाने की मांग की

नहर का फाटक किया गया बंद

सीओ ममता कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही गंडक विभाग के अभियंता को तत्काल सूचना दी गई तथा मुख्य नहर का फाटक बंद कर दिया गया है. अब निरीक्षण के बाद आपदा के तहत प्रभावित लोगों को राहत कार्य मुहैया कराया जाएगा.

Exit mobile version