तिरहुत स्नातक उपचुनाव: किसी उम्मीदवार ने नाम नहीं लिया वापस
तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है़. इस तरह मैदान में कुल 18 उम्मीदवार हैं. पांच दिसंबर काे मतदान और नौ दिसंबर काे एमआइटी में मतगणना होगी.
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है़. इस तरह मैदान में कुल 18 उम्मीदवार हैं. पांच दिसंबर काे मतदान और नौ दिसंबर काे एमआइटी में मतगणना होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं. विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव के लिए दर्ज कराये गये नामांकन पत्रों के 21 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी. इसके कारण गुरुवार काे आयुक्त कार्यालय में अधिकारी माैजूद रहे, लेकिन किसी भी अभ्यर्थियाें ने नामांकन पर्चा वापस नहीं लिया. निर्वाची अधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने 18 प्रत्याशियाें के मैदान में हाेने की जानकारी दी. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार नामांकन करने वाले जदयू के अभिषेक झा, राजद के गाेपी किशन, जन सुराज पार्टी के विनायक गाैतम समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद कुमार विभात, अरुण कुमार जैन, ऋषि कुमार अग्रवाल, एहतेशामुल हसन रहमानी, प्रणय कुमार, भूषण महताे, मनाेज कुमार वत्स, राकेश राैशन, राजेश कुमार राैशन, रिंकु कुमारी, वंशीधर व्रजवासी, संजना भारती, संजय कुमार, संजीव भूषण, संजीव कुमार अब मैदान में हैं. इसमें राजेश कुमार राैशन की रविवार काे माैत हाे जाने के बाद भी उनका नामांकन पर्चा सही पाये जाने तथा नाम वापसी नहीं हाेने से उनका नाम भी अंकित रहेगा़ इसके संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग काे सूचना भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है