Loading election data...

तिरहुत स्नातक चुनाव: नाम जुड़वाने के लिए आए 508 ऑफलाइन व 531 ऑनलाइन आवेदन

तिरहुत स्नातक चुनाव अब तक 508 ऑफलाइन आवेदन व 531 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. कर्मियों की तैनाती कर प्रपत्र में आवेदन लिए जा रहे हैं

By RajeshKumar Ojha | August 7, 2024 10:27 PM

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक सूची की तैयारी चल रही है़. नाम जोड़ने के लिए प्रमाणपत्र लिया जा रहा है. चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय ,समाहरणालय, नगर निगम आदि जगहों पर काउंटर बनाए गए है.

कर्मियों की तैनाती कर प्रपत्र में आवेदन लिए जा रहे हैं. समाहरणालय स्थित जिला संपर्क केंद्र में काउंटर स्थापित है और नियमित रूप से आवेदन जमा किए जा रहे हैं. जिला में अब तक 508 ऑफलाइन आवेदन व 531 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. आवेदक विहित प्रपत्र फार्म 18 में अपना आवेदन कार्यालय अवधि पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…नितिन गडकरी से मिले उपमुख्यमंत्री, इन सड़कों के निर्माण में आयेगी तेजी, देखें लिस्ट…

निर्वाचक सूची की व्यवस्था और तैयारी के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देशन में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर उन्हें निर्वाचक सूची की तैयारी की संपूर्ण प्रक्रिया एवं दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया है. जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रदत्त मार्गदर्शिका के अनुरूप पूरी जवाबदेही से अपने-अपने दायित्व का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

उल्लेखनीय है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित अन्य पदाधिकारी नामित हैं. जिले में कुल 41 मतदान केंद्र हैं. नगरीय क्षेत्र में 21 मतदान केंद्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में 20 मतदान केंद्र हैं.

Next Article

Exit mobile version