19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिसंबर को तिरहुत स्नातक चुनाव, नौ को परिणाम

भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधान परिषद के तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.

मुजफ्फरपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधान परिषद के तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. पांच दिसंबर को वोटिंग, नौ दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी कर दिया जायेगा. आयोग के अनुसार 11 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी, साथ ही नामांकन शुरू होगा. 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 21 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है. आपको बता दें यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी के पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है. इस सीट के लिए कार्यकाल 14 जून, 2026 तक निर्धारित है. इससे पहले देवेश चंद्र ठाकुर चार बार एमएलसी रह चुके हैं. 1.70 लाख स्नातक वोटर तिरहुत स्नातक क्षेत्र में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली आता है. मतदाता सूची में करीब 1.70 लाख वोटर हैं. मतदान के लिए शहर के अलावा प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद का चुनाव होना है. राजद और जदयू ने अपने प्रत्याशी घोषित कर रखे हैं. दोनों प्रत्याशी लगातार क्षेत्र भ्रमण में लगे हुए हैं. जदयू समर्थित प्रत्याशी के रूप में अभिषेक झा है, जो जदयू के प्रवक्ता भी है. वहीं, राजद समर्थित गोपी किशन प्रत्याशी है. वही स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में डॉ विनायक गौतम चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इसके अलावा भी कई नाम की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें