ऑर्गेनाइज्ड क्राइम करने वाले क्रिमिनल को चिन्हित कर जल्द करें गिरफ्तार : आइजी

तिरहुत रेंज के आइजी ने चारों जिलों के एसडीपीओ व डीएसपी के साथ की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:31 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामन राव लांडे ने शनिवार को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले के एसडीपीओ व डीएसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में पिछले एक माह में हुए हीनियस क्राइम लूट, हत्या, डकैती, रेप, रंगदारी की अनुमंडलवार समीक्षा की. इस दौरान आइजी ने सभी डीएसपी से उनके अनुमंडल में हुई बड़ी आपराधिक घटना में पुलिस की ओर से क्या- क्या कार्रवाई की गयी है. किन कांडों में अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. इन सभी बिंदुओं पर समीक्षा की. पुपरी अनुमंडल में बीते दिनों हुई डकैती की घटना में शामिल गैंग को चिन्हित करके जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अपने- अपने अनुमंडल में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम करने वाले गिरोह के अपराधियों को चिन्हित करें. विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करें. जानकारी हो कि 11 जनवरी 2024 को हुए बैठक में तिरहुत रेंज के आइजी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को स्मार्ट पुलिस के तहत 15 बिंदुओं पर निर्देश जारी किया था. कहा था कि अपने- अपने क्षेत्र व अनुमंडल में पेट्रोल के बेहतर परिचालन के जिम्मेवार एसडीपीओ खुद होंगे. अपने अनुमंडल का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनायेंगे. इसमें सिपाही समेत सभी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को रखने का निर्देश दिया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इस ग्रुप के माध्यम से हत्या, लूट व संपत्ति मूलक घटनाओं को तुरंत ग्रुप के डाला जाए. ताकि पुलिस टीम अलर्ट मोड में आ जाये. क्राइम के व्हाट्सएप को चिन्हित करके वहां गश्ती कराने. हाइवे पर पेट्रोलिंग के लिए एक अलग से वाहन देने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये थे. उन सभी बिंदुओं पर आइजी ने सभी एसडीपीओ से जानकारी ली. उनको लागू करने में कहीं कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है, इसकी भी जानकारी ली. बैठक में मुजफ्फरपुर से एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, नगर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा समेत चारों जिलों के एसडीपीओ व डीएसपी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version