पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वन व वन्यजीवों की सुरक्षा जरूरी

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वन व वन्यजीवों की सुरक्षा जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:09 PM
an image

वन्य प्राणी सप्ताह :: तिरहुत वन प्रमंडल वन विभाग ने किया मैराथन का आयोजन प्रतिनिधि, मनियारी वन्य प्राणी सप्ताह के पांचवें दिन रविवार को तिरहुत वन प्रमंडल वन विभाग की ओर से पांच किमी का मैराथन का आयोजन किया गया़ इसमें मुख्य वन संरक्षक अभय कुमार द्विवेदी, वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतापल्ली, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन, वन क्षेत्र पदाधिकारी, सभी वनपाल वनरक्षी, कार्यालय के कर्मियों के साथ ही स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया़ साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण की शपथ ली. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुए. मानव शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने, शुद्ध ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पर्यावरण को शुद्ध व साफ सुथरा रखना बेहद जरूरी है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वन व वन्यजीवों की सुरक्षा जरूरी है. मैराथन दौड़ अरण्य बिहार परिसर वन विभाग के कार्यालय से एनएच-28 होते हुए मनियारी के मदरसा चौक पर स्थित अकलीमा हाइस्कूल परिसर में पहुंची. लड़कों में प्रथम स्थान मिठनपुरा मुजफ्फरपुर के मुजाहिद उल इस्लाम ने प्राप्त किया़ वही दूसरे स्थान पर नितेश कुमार निराला वनरक्षी रहे. लड़कियों में प्रथम स्थान वनरक्षी साधना सेन और दूसरा स्थान सुभी कुमारी वनरक्षी ने प्राप्त किया. उसके बाद सभी को वन्य जीवों की सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. उसके बाद अक्लिमा हाइस्कूल के प्रांगण में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक अभय कुमार द्विवेदी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतापल्ली ने आम, पीपल, नीम प्रजाति के पौधे लगाये. बताया गया कि वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत वन्यप्राणी, पशु-पक्षियों और पौधों को सुरक्षा प्रदान करना उद्देश्य है. केंद्र सरकार ने कुछ क्षेत्रों को अभ्यारण्य या राष्ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित किया है. सरकार ने अधिनियम के तहत सभी जंगली जानवरों और पक्षियों के शिकार पर रोक लगा दी है, जिसके उल्लंघन पर दंड का प्रावधान है. प्रकृति में मानव, पर्यावरण और वन्यजीव एक-दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version