23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 फीसदी मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू का सेवन

90 फीसदी मुंह के कैंसर का कारण तंबाकू का सेवन

मुजफ्फरपुर. तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल के सोशल सर्विस विभाग व केवट की ओर से प्रभात फेरी, रैली व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे स्टेशन से हुई. यहां जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को तंबाकू के विभिन्न नकारात्मक पहलुओं से अवगत कराया गया. मुख्य अतिथि अस्पताल के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से कैंसर स्क्रीनिंग व जागरूकता अभियान की 38 जिलों में शुरुआत हो चुकी है, जिसके अंतर्गत 12 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसमें 2054 मुंह के कैंसर रोगी मिले हैं. इसी के साथ 40 फीसदी कैंसर सिर्फ तंबाकू के सेवन से होता है. बिहार में सबसे अधिक मुख का कैंसर होता है, जिसमें 90 फीसदी कैंसर तम्बाकू के सेवन से होता है. तंबाकू सेवन करने से मनुष्य की आयु कम से कम 11 वर्ष कम हो जाती है. तंबाकू से सिर्फ कैंसर ही नहीं नाखून और बाल छोड़कर मनुष्य के हर अंग को प्रभावित करता है. बिहार में तंबाकू खाने वाले हर 1000 में 45 लोग में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण देखे जा सकते हैं. इनका सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो ये लक्षण कैंसर में तब्दील हो सकते हैं. कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी संस्था से डॉ खुशबू, भास्कर कुमार व सीता कुमारी शामिल हुईं. उन्होंने अस्पताल के साथ तंबाकू रोकथाम के लिए विशेष कार्यक्रम व जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. इस मौके पर डॉ निशांत, डॉ बुरहान, डीएनन पांडेय मुख्य रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें