पंचायत भवन के लिए आवंटित जमीन पर तंबाकू की खेती
पंचायत भवन के लिए आवंटित जमीन पर तंबाकू की खेती
-पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने पर बरती जा रही लापरवाही-करीब 22 जगहों पर विवाद उत्पन्न हो चुका, नहीं हो रहा निर्माण
मुजफ्फरपुर.
पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिह्नित करने में किस तरह लापरवाही बरती जा रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है निजी जमीन, जिस पर तंबाकू की फसल लगी है, इसे पंचायत सरकार भवन के लिए आवंटित कर दिया गया है. दरअसल, वरीय अधिकारियों के निर्देशों के बावजूद कार्यालय में बैठकर भूमि आवंटित किया जा रहा है. इस कारण निर्माण कार्य शुरू होने में दिक्कत आ रही है. इसी कड़ी में औराई अंचल के राजखंड उत्तरी में करीब 51 डिसमिल भूमि पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए आवंटित की गयी. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1 के द्वारा इसकी निविदा का कार्य पूरा कर एजेंसी को काम करने की स्वीकृति दे दी गयी है. लेकिन जब उक्त स्थल पर कार्य शुरू करने पहुंचे तो पाया गया कि आवंटित भूमि पर तंबाकू की खेती की हुई है. स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई तो बताया गया कि यह निजी भूमि है.इसपर सरकारी कार्य करना संभव नहीं है. इसके बाद एजेंसी के कर्मी वहां से लौट गए. जानकारी कार्यपालक अभियंता को दी. उन्होंने औराई सीओ को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आवंटित भूमि का स्पष्ट रिपोर्ट मांगा है. उन्होंने कहा है कि अगर भूमि निजी है तो वैकल्पिक स्थल तलाश कर शीघ्र आवंटित किया जाए. ताकि जून तक पंचायत भवन के निर्माण का लक्ष्य पूरा हो सके. इससे पूर्व में करीब 22 जगहों पर विवाद उत्पन्न हो चुका है. मुख्यालय की ओर से लगातार स्थल निरीक्षण करने के बाद ही भूमि आवंटित करने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी अंचल स्तर से इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है