11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय साइंस ड्रामा में पानी और आपदा प्रबंधन पर प्रस्तुति देंगे स्टूडेंट्स

आज जिला स्तर पर होगा प्रतियोेगिता का आयोजन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की पहल पर राज्यस्तरीय सायंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. जिला स्तर पर इस आयोजन का स्थल चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्धारित किया गया है. स्कुूल स्तर से शुरू होकर यह प्रतियोगिता जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी. इसमें छठी से 10वीं कक्षा के आठ छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. स्कूल के एक शिक्षक इनका मार्गदर्शन करेंगे. ड्रामा की अवधि आधे घंटे की होगी. इस वर्ष ड्रामा का मुख्य विषय मानव कल्याण हेतू विज्ञान एवं प्राद्योगिकी का उपयोग रखा गया है. इसके तहत पांच उप विषय भी दिये गये हैं. इसमें पानी : वैश्विक समस्या, कृत्रिम बुद्धिमता एवं समाज, आपदा प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और जलवायु परिवर्तन एपं उसका प्रभाव रखा गया है. पांचों उप विषयों में से किसी एक पर ड्रामा की प्रस्तुति दी जायेगी. प्रतयेक विद्यालय को निबंधन स्कूल के रूप में 100 रुपये जमा कराना होगा. परिषद की ओर से कहा गया है कि ड्रामा सिर्फ बौद्धिक क्रिया के साथ एवं उबाउ न होकर प्रतियोगियों एपं दर्शकों को भवात्मक एपं सौंदर्यात्मक अनुभूति पैदा करे. साथ ही ड्रामा दर्शकों को आकर्षित करें और शैक्षणिक संदेश प्रतिबिंबित करे. 16 सितंबर को प्रमंडल स्तरीय और 21 सितंबर को राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रमंडल स्तर पर प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें