Loading election data...

यार्ड में सुरक्षित शंटिंंग कर बताया, ऐसे ही कराइये

यार्ड में सुरक्षित शंटिंंग कर बताया, ऐसे ही कराइये

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:48 PM

-पीसीएसओ ने रेलकर्मियों को तकनीकी जानकारी दी-कहा-व्यक्तिगत सुरक्षा रखें, काम हड़बड़ी में न करें

मुजफ्फरपुर.

प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर (पीसीएसओ) प्रभात कुमार जंक्शन पर पहुंचे. यार्ड में वे हर एक बिंदु व व्यवस्थाओं का जायजा लिये. वहीं शंटिंग करवा कर, कर्मियों को सुरक्षा के साथ तकनीकी रूप से कई जानकारियां दीं. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में काम में जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए. व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रख कर काम करने के बारे में निर्देश दिये. बताया कि विलंब का समाधान है, लेकिन जल्दबाजी में किसी घटना के बाद पूरी स्थिति बदल जाती है. कर्मियों को हर हाल में सेफ्टी उपकरणों के साथ काम करने के निर्देश दिये. काफी देर तक कैरेज एंड वैगन में भी कर्मचारियों से जानकारी हासिल की. इसके साथ ही वीआइपी कक्ष में कार्यों की समीक्षा करने के बाद क्रू-लॉबी में सेफ्टी सेमिनार में भी गये.

इसमें करीब 50 की संख्या में कर्मी उपस्थित थे. बता दें कि हाल में बरौनी में शंटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर लगातार सीनियर अधिकारी पहुंच कर प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे.

दिसंबर में होने वाले चुनाव का किया प्रचार

मुजफ्फरपुर.

भारतीय रेल यूनियन की मान्यता के लिए दिसंबर में होने वाले चुनाव को लेकर इसीआर मेंस कांग्रेस ने प्रचार किया. कार्यक्रम में इसीआरएमसी के जोनल अध्यक्ष बीपी सिंह शामिल हुए. अभियान का नेतृत्व मुजफ्फरपुर शाखा के अध्यक्ष शिव यादव व नीरज सिंह ने किया. इस दौरान कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम दिलाने, कर्मियों के लिए 12 घंटे की बजाय आठ घंटे ड्यूटी तय करने, ट्रैक मैन के लिए सेफ्टी उपकरण, रेलकर्मियों के लिए आवास, न्यूनतम वेतन सहित कई मुद्दों को रखा गया. इस दौरान कार्यकारी महासचिव भूपेंद्र, शाखा सचिव आशीष सिंह, उपाध्यक्ष नवीन राय, वर्किंग कमेटी सदस्य निर्मला रानी, संयुक्त महासचिव सोनपुर सत्येंद्र कुमार, सहायक महासचिव पंकज सिंह, संजय, पिंटू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version