Loading election data...

मुंबई के लोग खाएंगे मुजफ्फरपुर की लीची, पवन एक्सप्रेस से रवाना हुई 25 टन लीची

मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची अब मुंबई के लोग भी खाएंगे. जल्द ही मुजफ्फरपुर की लीची मुंबई पहुंच जाएगी. पवन एक्सप्रेस से पहले दिन मंगलवार को पार्सल वैन में 9 टन लीची मुंबई के लिए रवाना कर दी गई है.

By Anand Shekhar | May 21, 2024 8:39 PM

मुजफ्फरपुर जंक्शन से मुंबई के लिये पहली बार लीची रवाना हो गयी. पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत गाड़ी संख्या-11062 पवन एक्सप्रेस में पार्सल वैन जोड़ दिया गया. जिसमें पहले दिन 900 पेटी, जिसका वजन 9 टन था, लोड कर भेजा गया. वहीं एसएलआर में भी 16 क्विंटल के करीब लीची को लोड किया गया. यानि कुल 25 टन लीची भेजी गई.

दोपहर के समय से ही सदर अस्पताल के नये रास्ते से प्लेटफार्म तक ठेला से लीची पहुंचने लगी थी. इस बार मेन एरिया में निर्माण के कारण जगह को बदल दिया गया. लीची ढुलाई के लिये नया पहुंच पथ भी तैयार किया गया है. इस दौरान बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद उपस्थित थे.

बच्चा प्रसाद ने बताया कि दूसरे तीसरे दिन से रफ्तार और तेज होगी. पवन एक्सप्रेस में लगी पार्सल वैन की क्षमता 23 टन है. बताया गया कि तीन दिनों में फुल वैन लोड हो कर मुंबई लीची जायेगी. कई बार हालात यह हो जाते है, कि वैन पैक होने पर लीची को वापस लौटाना पड़ता है. ऐसे में इस बार संघ की ओर तीन और ट्रेन में पार्सल वैन लगाने की मांग की है. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज कुमार पांडेय, लीची एसोसिएशन के गोपाल कृष्ण व व्यापारी मौजूद थे.

डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर से रेफ्रिजरेटेड वैन की मांग

लीची की सेल्फ लाइफ कम होती है, ऐसे में अभी भी संसाधन के अभाव में लीची को दूर भेजने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मामले में बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के समक्ष इस समस्या को रखा जायेगा.

जानकारी दी गयी कि फिलहाल विभाग के पास दो रेफ्रिजरेटेड वैन है. इस वैन को लीची के सीजन तक उपलब्ध कराने की मांग की जायेगी. सुरक्षित लीची अन्य शहरों में भेजा जा सके. हाल में संघ की ओर से एक नये रेफ्रिजरेटेड वैन पुणे से खरीदारी की गयी है. बताया गया कि 26 मई को इस वैन से बेंगलुरु लीची भेजी जायेगी. इस वैन की क्षमता 6 टन है.

Also Read: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने मुजफ्फरपुर की लीची का लिया अपडेट, दरभंगा से 15 टन प्रतिदिन का दिया टारगेट

Next Article

Exit mobile version