-1100 दीप जला कर कराया गया दीपयज्ञ-लोगों में बंटे पौधे, संरक्षण का भी संकल्प
मुजफ्फरपुर.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा नारी सशक्तीकरण वर्ष के तहत खादी भंडार स्थित नयी तालिम स्कूल में चल रहे अंतर्गत शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को यज्ञ किया गया. यज्ञ में नारी जागरण के लिए विभिन्न संस्कार की भी जानकारी दी गयी. टोली नायक संध्या तिवारी ने विभिन्न संस्कार संपन्न कराये गये. जिसमें दीक्षा 20, मुंडन 11, यज्ञोपवीत संस्कार 8 व विद्या संस्कार, नामकरण संस्कार भी कराया गया. शाम में 1100 दीपक से दीपयज्ञ का कार्यक्रम संपन्न कराया गया. दोपहर में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की गोष्ठी भी हुई. जिसमें कथावाचक छोटे बापू, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा मौजूद रहे. टोली नायक संध्या तिवारी ने कहा कि दीपक का काम है खुद जलना और अपने प्रकाश से दूसरे को प्रकाशवान बनाना. इसी तरह मनुष्य का जीवन भी साधनामय होना चाहिये. इस मौके पर यज्ञ में भाग लेने वाले लोगों को देवस्थान का फोटो, एक पौधा व पुस्तक दी गयी. यहां करीब 900 पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ बोधी कश्यप, सोनी तिवारी, सुष्मिता सिंह, शशि कला राय, प्रेमलता कंठ, सुगंधा चौधरी, दादा मनीष ठाकुर, गुंजा, सिमरन, उर्मिला तिवारी, किरण सिंह, रीना सिंह, ममता शर्मा, गार्गी श्रीवास्तव, मनीषा, वार्ड पार्षद राजकुमारी, सविता देवी व रिया सिंह मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है