मुजफ्फरपुर.विश्वविद्यालय परिसर व एलएस कॉलज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बीआरएबीयू स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से प्रथम लंगट सिंह मेमोरियल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय, अंतर विद्यालय रोड रेस का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो दिनेश चन्द्र राय ने किया. 28 महाविद्यालय व 43 स्कूलों के 1585 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया. कुल पुरस्कार राशि 32,000 छह आयुवर्ग के विजेताओं को पदक के साथ दी गयी. अतिथियों का स्वागत डॉ कांतेश कुमार सचिव, स्पोर्ट्स कौंसिल द्वारा किया गया. इस अवसर पर विवि के खेल कैलेंडर, टीम का ड्रेस व झंडा भी अनावरित हुआ. कुलपति ने स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योग संस्थान, जो सह आयोजक की भूमिका में भी था, उसकी वार्षिक रिपोर्ट कार्ड व आने वाले वर्ष के कार्यक्रमों की पुस्तिका का भी विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान राकेश कुमार, डीआईजी, सीआरपी एफ, मेजबान प्राचार्य डॉ ओपी राय, सीए केके चौधरी, डॉ बीके रॉय कुलानुशासक, डॉ अपराजिता कृष्णा कुलसचिव, डॉ मधु सीसीडीसी, डॉ. नीलम पांडेय, डॉ ममता रानी, डॉ अनिल ओझा, अनिल सिन्हा, संरक्षक एमडीएए, डॉ केएस शेखर, रजिस्ट्रार मैनेजमेंट कॉलेज, राम प्रमोद राम, अध्यक्ष, एमडीएए उपस्थित थे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व खिलाड़ियों, जिन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभागिता व अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किये हैं, उन्हें शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित गया. जिसमें एथलेटिक्स मृत्युंजय सिंह, फुटबॉल विमल कुमार, वॉलीबॉल कमल भसीन शामिल हैं. कुछ इस तरह रहा प्रतियोगिता का परिणाम प्रतियोगिता व श्रेणी इंटर कॉलेज पुरुष वर्ग — 5 किलोमीटर महिला वर्ग — 3 किमी स्कूली स्तर अंडर -14: 2 किमी (बालक एवं बालिका) अंडर-17: 3 किमी (बालक एवं बालिका) महिला वर्ग — 3 किमी. प्रथम स्थान -लक्की कुमारी ( टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज) द्वितीय स्थान -रंजू कुमारी ( आरएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर) तृतीय स्थान -दिव्या ( डॉ आरएमएलएस काॅलेज मुजफ्फरपुर) पुरुष वर्ग — 5 किमी प्रथम स्थान – विशाल झा (आरएस काॅलेज मुजफ्फरपुर) द्वितीय स्थान -विकास यादव ( जगन्नाथ मिश्रा काॅलेज, मुजफ्फरपुर) तृतीय स्थान -अजीत कुमार ( आर एन काॅलेज, हाजीपुर) अंडर – 14: दो किलोमीटर (बालिका वर्ग) प्रथम स्थान -शिवानी (यूएम एस हनुमान नगर, कटरा) द्वितीय स्थान -सलोनी चौधरी (एमएस आरोपुर) तृतीय स्थान -शिवानी (एमएस पताही बालिका) अंडर-14: दो किलोमीटर ( बालक वर्ग ) प्रथम स्थान -सिद्धार्थ कुमार (ग्रींडल मिशन स्कूल पारू) द्वितीय स्थान -आदित्या ( जवाहर नवोदय विद्यालय मुज.) तृतीय स्थान -केशव कुमार ( जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल) अंडर-17: तीन किलोमीटर (बालिका वर्ग) प्रथम स्थान -सोनी कुमारी (आरके हाई स्कूल धनौर) द्वितीय स्थान -जिया कुमारी (जिला स्कूल रमना) तृतीय स्थान -प्रीति कुमारी ( आरके हाइस्कूल धनौर ) अंडर-17: तीन किलोमीटर (बालक वर्ग) प्रथम स्थान- अशोक (पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर) द्वितीय स्थान -मो. फैजान (जिला स्कूल) तृतीय स्थान -विकास कुमार (प्रतिभा सागर हाई स्कूल गोखुला)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है