टोटो पलटा, सड़क पर गिरी बच्ची को डंपर ने कुचला, मौत
टोटो पलटा, सड़क पर गिरी बच्ची को डंपर ने कुचला, मौत
मां और दादी हादसे में बाल-बाल बची, चालक डंपर लेकर फरार घटना के समय लड़की की देखासुनी में देवरिया जा रही थी सभी प्रतिनिधि, साहेबगंज पकड़ी बसारत पंचायत के गेंदघर स्थित निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास साहेबगंज-देवरिया मार्ग पर शुक्रवार को डंपर से कुचल जाने से दो वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी़ वहीं उसकी दादी कलावती देवी (45) गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृत बच्ची लोदिया निवासी राजा पटेल की पुत्री हैप्पी कुमारी थी. बताया गया कि वह अपनी मां हाजरा खातून व दादी कलावती देवी के साथ टोटो से लड़की की देखासुनी में देवरिया जा रही थी. इस दौरान टोटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. इस कारण मां-बेटी सड़क पर फेंका गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने बच्ची को रौंद दिया. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़ वहीं उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि उसकी मां बाल-बाल बच गयी. उसकी दादी का इलाज सीएचसी में कराया गया. घटना के बाद चालक टोटो लेकर भाग निकला, जबकि डंपर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. उन्होंने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है