थाईलैंड से अशोक स्तंभ देखने आए पर्यटक की स्थिति खराब एसकेएमसीएच में भर्ती
सरैया के बख़रा में अशोक स्तंभ देखने आये थाईलैंड के पर्यटक की स्थिति खराब हो गयी.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैया के बख़रा में अशोक स्तंभ देखने आये थाईलैंड के पर्यटक की स्थिति खराब हो गयी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया है़ एसकेएमसीएच में शनिवार की मध्य रात्रि से पर्यटक का इलाज चल रहा है. पर्यटक थाईलैंड के बैंकॉक के रहने वाले चारोएन के रहने वाले हैं. लीवर के साथ उन्हें किडनी की भी दिक्कत है. उनका इलाज औषधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार के यूनिट में चल रहा है. एसकेएमसीएच प्रबंधन ने विदेशी नागरिक के भर्ती होने की सूचना जिलाधिकारी और एसएसपी को भी दी है. मरीज चारोएन के साथ उनका बेटा जोए भी अस्पताल में मौजूद हैं. जोए ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले वह सरैया के बखरा घूमने आया था. उसी दौरान उनकी पिता की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जोए ने बताया कि शुक्रवार का उनलोगों का थाईलैंड लौटने का टिकट भी बना हुआ हैं. जोए चाहते हैं कि गुरुवार को उनकी अस्पताल से छुट्टी मिल जाए. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि बिना स्वस्थ हुए मरीज को छुट्टी नहीं दी जायेगी. एसकेएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि थाईलैंड का एक मरीज आइसीयू में भर्ती है. इसकी जानकारी डीएम और एसएसपी को दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है