29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक साहू पोखर मंदिर में पूजा के बाद नौकायन करेंगे

पोखर के बीच में लगेगा फव्वारा, रंग-बिरंगी रोशनी से सजेगा मंदिर

मुजफ्फरपुर. अगले महीने से लोग साहू पोखर में नौकायन का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए चार सीटों वाली तीन नावों की खरीद हो रही है. यहां आने वाले पर्यटक साहू पोखर मंदिर में पूजा के बाद नौकायन करेंगे. मंदिर व पोखर को जिले के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. पटना के महावीर मंदिर न्यास के सौजन्य से मंदिर का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण कराया गया है. मंदिर के बगल में एक बड़ी धर्मशाला व हॉल निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है. मंदिर में प्रवेश के लिए चार द्वार बनाये गये हैं और यहां 32 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. पिछले दिनों यहां महावीर मंदिर के नैवेद्यम का काउंटर भी खुला है. यहां पटना महावीर मंदिर के नैवेद्यम की सप्लाई की जा रही है. मंदिर के अगल-बगल के घरों को भी मंदिर के फेस कलर की तरह रंगाई की गयी है. साहू पोखर के तीन तरफ से पौधारोपण किया जा रहा है. साथ ही यहां रंग-बिरंगी लाइट व साहू पोखर के बीच में फव्वारा भी लगाया जा रहा है. साहू पोखर के तट पर बैठने के लिए बेंच भी लगेंगे. साहू पोखर प्रबंध समिति के सचिव संजय कुमार ने कहा कि सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है.फव्वारा भी अक्तूबर तक लग जायेगा. सीसीटीवी कैमरा लगने से मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों का आना-जाना भी रुक गया है. यहां नौकायन की व्यवस्था की गयी है, जिसमें लाइफ जैकेट भी रखा गया है. यहां आने वाले पर्यटक सुरक्षित तरीके से नौका का आनंद ले पाएंगे. 250 साल पुराना है साहू पोखर मंदिर साहू पोखर का इतिहास ढाई सौ साल पुराना है. इसका निर्माण साहू परिवार ने कराया था. इतिहास के अनुसार इस पोखर की खुदाई सन् 1754 में जमींदार भवानी प्रसाद साहू के पुत्र शिवसहाय प्रसाद साहू ने करायी थी और यहां श्री राम जानकी मंदिर का निर्माण भी कराया था. पोखर और मंदिर के इतिहास का वर्णन विदेशी विद्वान डॉ स्पूनर की यात्रा वृत्तांत में भी मिलता है. डॉ स्पूनर यहां वर्ष 1917 में आये थे. उन्होंने वृज्जी वैशाली जनपद का भ्रमण किया था. इस दौरान स्थापत्य कला की दृष्टि से साहू पोखर स्थित मंदिर को भी देखा-समझा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें