पेंडिंग में सुधार के लिए कॉलेजों को भेजी गयी टीआर

पेंडिंग में सुधार के लिए कॉलेजों को भेजी गयी टीआर

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:15 PM

कॉलेजों की लापरवाही से पांच हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में पार्ट वन के पहले सेमस्टर में छात्रों की पेंडिंग सुधार के लिये टेबुलेशन रजिस्टर को कॉलेजों के पास भेज दिया गया है. विवि ने निर्देश दिया है कि कॉलेज पेंडिंग के कारण को देखकर उसे एक फॉर्मेट तैयार कर विवि परीक्षा विभाग को भेजे. विवि में परीक्षा विभाग की तरफ से पहली बार रिजल्ट सुधार के लिये यह कदम उठाया गया है. अब तक विवि में ही टीआर का मिलान किया जाता रहा है. कॉलेजों के पास टीआर भेजने से पता चल सकेगा कि कौन से छात्र का नंबर कहां नहीं चढ़ पाया है. बिहार विश्वविद्यालय में पार्ट वन के पहले सेमेस्टर में कॉलेजों की लापरवाही से पांच हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. इधर, परीक्षा विभाग के कई पत्र के बाद भी कई कॉलेजों ने प्रैक्टिकल के अंक नहीं भेजे हैं. परीक्षा विभाग की तरफ से इन कॉलेजों को फिर से रिमाइंडर भेजा गया है. पार्ट वन के रिजल्ट के समय 21 कॉलेजों ने इंटरनल और प्रैक्टिकल के अंक नहीं भेजे हैं.

Next Article

Exit mobile version