साहेबगंज. ईशाछपड़ा के बाया नदी घाट पर बुधवार को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहा ट्रेक्टर पलट गया.हालांकि इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए.हुआ यूं कि प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में एक बंदर आ टपका.इस कारण सभी लोग ईधर-उधर भागने लगे. ट्रेक्टर चालक भी ट्रेक्टर बंद कर भाग निकला. इसके बाद ट्रेक्टर लुढ़कते हुए नदी किनारे पलट गया. ग्रामीणों के अनुसार माधोपुर हजारी में बीते 22 जनवरी को वन विभाग की टीम जिस बंदर को नहीं पकड़ पायी थी, वही बंदर ईशाछपड़ा में उत्पात मचा रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है