घर से पहले निकलें, कल तक जूरन छपरा-महेश बाबू चौक का ट्रैफिक ब्लॉक
घर से पहले निकलें, कल तक जूरन छपरा-महेश बाबू चौक का ट्रैफिक ब्लॉक
-शुक्रवार की देर रात एजेंसी ने दोनों मोड़ पर सड़क ब्लॉक कर शुरू किया काम-रविवार सुबह 10 बजे तक पूरा कर लेना है काम, सीवरेज-ड्रेनेज का है प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी से चल रहे सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट वर्क के कारण जूरन छपरा रोड से लेकर महेश बाबू चौक तक का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. नगर आयुक्त नवीन कुमार से मिले निर्देश के बाद निर्माण एजेंसी ने शुक्रवार की आधी रात को दोनों मोड़ पर सड़क को ब्लॉक कर रोड के रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया है. रोड रविवार की दोपहर तक के लिए बंद रहेगा. एजेंसी को महेश बाबू चौक एवं जूरन छपरा रोड नंबर एक के सामने बैरिकेड कर सड़क को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है. इस बीच ब्रह्मपुरा की तरफ से आने वाले लोग इमलीचट्टी मोड़ से जूरन छपरा की तरफ घूमेंगे या फिर सीधे इमलीचट्टी रोड से बस स्टैंड की तरफ जायेंगे. जब तक जूरन छपरा-महेश बाबू चौक तक रोड ब्लॉक रहेगा. तब तक ट्रैफिक रूल्स के पालन कराने में ढिलाई रहेगा. ट्रैफिक पुलिस को यातायात सुगम बनाने के लिए दोनों मोड़ पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि निर्माण एजेंसी को शुक्रवार की मध्य रात्रि से लेकर 14 जुलाई (रविवार) की सुबह 10 बजे तक सड़क को ब्लॉक कर काम पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इस बीच मजबूत बैरिकेडिंग कर एजेंसी को काम करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है