नो एंट्री में बाइक ले जाने से मना किया तो ट्रैफिक जवान को पीटा, अंगुली जख्मी
शहर के संतोष माता मंदिर मोड़ पर नो एंट्री में बाइक ले जाने से मना करने पर एक बैंककर्मी ने ट्रैफिक जवान की पिटाई कर दी.
मुजफ्फरपुर. शहर के संतोष माता मंदिर मोड़ पर नो एंट्री में बाइक ले जाने से मना करने पर एक बैंककर्मी ने ट्रैफिक जवान की पिटाई कर दी. बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देखकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. मारपीट में ट्रैफिक जवान संजय कुमार की दो अंगुली जख्मी हो गया. दूसरे पोस्ट से आये जवान ने बीच- बचाव करके मामले को शांत करवा दिया. फिर, मारपीट करने के आरोपी बैंककर्मी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के निर्देश नगर थाने में मारपीट के आरोपी बैंककर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में अहियापुर के एक बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है. हालांकि, मारपीट के आरोपी बैंककर्मी का कहना है कि उसकी मां की तबीयत बहुत खराब है. वह कलमबाग चौक के एक निजी क्लिनिक में भर्ती है. डॉक्टरों ने उसको रेफर कर दिया. मां के इलाज को लेकर उसको दिल्ली ले जाना था. इसका टिकट था. जाम में फंसने के कारण लेट हो गया था. ट्रैफिक सिपाही से रिक्वेस्ट किया तो वह इनकार कर दिये. इसके बाद भी वह जाने लगा तो उसकी बाइक को बंद करके चाबी निकाल लिया. इसी को लेकर विवाद हो गया. ट्रैफिक सिपाही ने उसके ऊपर डंडा चला दिया. बाद में हाथपायी में उनको चोट लगी. वहीं, ट्रैफिक सिपाही संजय कुमार का कहना है कि नो एंट्री में जाने से रोका तो बाइक सवार उसके साथ बदसलूकी किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा. धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है