मैट्रिक परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कड़ी तैयारी, जाम से बचने के लिए पुलिस अलर्ट

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सोमवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के ट्रैफिक पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने कड़ी तैयारियां की हैं. शहर के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात कर जाम की समस्या को नियंत्रित किया जाएगा.

By Anshuman Parashar | February 14, 2025 10:16 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सोमवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के ट्रैफिक पर डेढ़ लाख परीक्षार्थियों का दबाव होगा. ऐसे में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारियां की हैं और ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है.

110 जवानों की तैनाती, 44 ट्रैफिक पोस्ट पर ड्यूटी

शहर के प्रमुख चौराहों पर 44 ट्रैफिक पोस्ट पर 110 जवानों को दो शिफ्ट में तैनात किया गया है. साथ ही, थाने की दो गश्ती जीपों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी संभावित जाम की स्थिति का तुरंत समाधान किया जा सके. शहर के अखाड़ाघाट पुल, जो मुजफ्फरपुर की लाइफलाइन मानी जाती है, पर जाम की समस्या से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुल के दोनों ओर सिपाही तैनात होंगे और बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे.

सभी प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

सरैयागंज टावर चौक, मोतीझील, अघोरिया बाजार चौक, महेश बाबू चौक, गोला रोड और गोबरसही चौक समेत अन्य प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. वहीं, गोला बांध रोड पर भी सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे, क्योंकि यहां परीक्षा केंद्र स्थित हैं.

सड़क पर पार्किंग पर होगी निगरानी

पुलिस ने परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर लिया है और वहां के निवासियों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियां सड़क पर पार्क न करें. इससे ट्रैफिक में अड़चन नहीं आएगी और वाहनों की आवाजाही आसान रहेगी.

ये भी पढ़े: पटना के इन इलाकों में चलेगा अब बुलडोजर, DM ने दिया सख्त आदेश

जाम के समाधान के लिए तत्पर गश्ती टीम

ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने परीक्षा के दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित रखने के लिए एक विस्तृत रणनीति तैयार की है. पहली पाली के समाप्ति और दूसरी पाली के शुरुआत के दौरान ट्रैफिक पर ज्यादा लोड बढ़ने की संभावना है, जिसको लेकर पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है.

Exit mobile version