ट्रेन अटेंडेंट ने क्लोन एक्सप्रेस में टीटीइ को पीट डाला
नयी दिल्ली से दरभंगा तक चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस 02570 में टीटीई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बीते बुधवार को पांच कोच अटेंडेट पर मारपीट करने का आरोप है.
मुजफ्फरपुर.नयी दिल्ली से दरभंगा तक चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस 02570 में टीटीई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बीते बुधवार को पांच कोच अटेंडेट पर मारपीट करने का आरोप है. चलती ट्रेन में हुई इस मारपीट की घटना में टीटीइ गुरु रतन विश्वकर्मा घायल हुए हैं, वहीं उन्होंने जीआरपी स्कॉर्ट कानपुर को लिखित में घटना के बारे में जानकारी दी.
चेहरे व सिर में लगी है गंभीर चोट
बताया कि गोरखपुर के पास वे टिकट जांच कर रहे थे. बगैर टिकट के यात्रा करने के बारे में सूचना मिलने पर वे पावर कार में पहुंचे. जहां छह की संख्या में यात्री बैठे हुए थे. आरोप है, कि अटेंडेंट इन यात्रियों से अवैध रूप से दो हजार रुपये लेकर ट्रेन में सफर करा रहा था. टिकट बनवाने की बात कहने पर अटेंडेंट टीटीई के साथ मारपीट करने लगे. इसमें उनके चेहरा और सिर में गंभीर चोट लगी है. मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी है. आरोप है कि ट्रेन में स्कॉर्ट ने टीटीइ का ममो तक नहीं लिया. टीटीइ की ड्यूटी गोरखपुर तक थी. आइआरटीसीएसओ की ओर से रेल मंत्रालय से लेकर अधिकारियों को टैग कर शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है