भगवानपुर में मेंटेनेंस ट्रेन हुई डिरेल, आधा दर्जन गाड़ियां लेट
भगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को ट्रैक मेंटेनेंस करने वाली यूनमेट एमएफआइ ट्रेन डिरेल हो गयी.
मुजफ्फरपुर. भगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को ट्रैक मेंटेनेंस करने वाली यूनमेट एमएफआइ ट्रेन डिरेल हो गयी. इसके कारण मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें बाधित हो गयी. डिरेलमेंट डाउन लाइन पर होने के चलते दिल्ली, मुंबई सहित अन्य जगहों से आने वाली गाड़ियां वैशाली एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें घंटों लेट हुई. दूसरी ओर जंक्शन पर ट्रेनों की जानकारी के लिए पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार अमृत भारत, वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक मेंटेनेंस का काम चल रहा है. अप लाइन में पहले काम हुआ, अब डाउन लाइन में काम चल रहा है. इसी दौरान यह घटना हुई. जिसके कारण शाम तक रेल कर्मी परेशानी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है