9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, मुरादाबाद-बरेली व वाराणसी मंडल में हो रहा काम

रेलवे का कार्य जारी रहने से यात्रियों को होगी परेशानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुरादाबाद-बरेली रेलखंड व वाराणसी मंडल में एनआइ वर्क के कारण दर्जन भर से अधिक ट्रेनें बदले हुए रूट से जायेंगी. कई ट्रेन रि-शिड्यूल कर व नियंत्रित करके चलायी जायेंगी. इसमें मुरादाबाद-बरेली रेलखंड के दुगनपुर यार्ड में एनआइ वर्क के कारण 22 जून को खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कैंट के रास्ते चलायी जायेगी. इसी तरह 23 जून को खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कैंट के रास्ते, 22 जून को को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के रास्ते, 23 जून को खुलने वाली 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी. रि-शिड्यूल हाेकर चलने वाली ट्रेन 22 जून को नयी दिल्ली से खुलने वाली 20504 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, नयी दिल्ली से 75 मिनट रि-शिड्यूल हो कर चलेगी. इसी तरह 23 जून को नयी दिल्ली खुलने वाली 20506 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, नयी दिल्ली से 75 मिनट, 22 जून को दरभंगा खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दरभंगा से 75 मिनट, 22 व 23 जून को अमृतसर से खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस अमृतसर से 75 मिनट, 23 जून को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलेगी. नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें : 24 जून को नयी दिल्ली से खुलने वाली 20504 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. इसी तरह 23 जून को दरभंगा से खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर 22 जून को को नागलडैम से खुलने वाली 12326 नागलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 23 जून को रक्सौल से खुलने वाली 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर, 24 जून को आनंद विहार से खुलने वाली 04028 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. सीतामढ़ी- आनंद बिहार बदले रास्ते से चलेगी : वाराणसी मंडल में एनआइ कार्य के कारण सीतामढ़ी से 21, 22, 25, 26 व 27 जून को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी. आनंद विहार टर्मिनल से 26 जून, 2024 को चलने वाली 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते, गोरखपुर से 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस बदले मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते, कोलकाता से 26 जून को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें