15 अप्रैल को वैशाली व बिहार संपर्क क्रांति सहित 14 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेगी

वैशाली सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:09 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोरखपुर- गोंडा सेक्शन में जगतबेला-सहजना व महगर के बीच 15 किमी. में एनआइ वर्क के तहत कमिशनिंग और ऑटोमेटिंक सिग्नल का काम होना है. ऐसे में कुछ ट्रेनों को रद्द करने के साथ 16 अप्रैल तक 14 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. जिसमें गाड़ी संख्या- 02563 बरौनी-नयी दिल्ली क्लोन 15 व 16 अप्रैल को छपरा से कानपुर तक बदले हुए मार्ग से चलेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या-02564 नयी दिल्ली- बरौनी 15 अप्रैल को कानपुर से छपरा तक, गाड़ी – 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली 15 व 16 अप्रैल को, गाड़ी-02570 नयी दिल्ली-दरभंगा 15 अप्रैल को डायवर्ट हो कर चलेगी. वहीं गाड़ी- 12554 नयी दिल्ली से सहरसा, वैशाली एक्सप्रेस 15 अप्रैल को गाेंडा से गोरखपुर तक डायवर्ट रहेगी. गाड़ी – 12566 नयी दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति, 15 अप्रैल को, गाड़ी -12553 सहरसा- नयी दिल्ली, वैशाली एक्सप्रेस 15 को, गाड़ी-12565 दरभंगा-नयी दिल्ली 15 को, गाड़ी-12557 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार सप्तक्रांति 15 को, गाड़ी 15280 आनंद विहार-सहरसा 15 को, गाड़ी-19270 मुजफ्फरपुर पोरबंदर 15 को, गाड़ी संख्या- 11124 बरौनी-ग्वालियर 15 को बदले हुये रूट से चलेगी. इसमें कई गाड़िया रविवार को भी डायवर्ट हो कर चली. वहीं गाड़ी संख्या- 15273-15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 15 अप्रैल को रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version