वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या-11062 पवन एक्सप्रेस से शुक्रवार को फुल लोड 24 टन लीची पार्सल वैन से मुंबई के लिये रवाना हुई. रेलवे की ओर से आरएमएस के पास पार्सल वैन का नया पॉइंट बनाया गया है जिसमें सदर अस्पताल की ओर से लीची ढुलाई के लिये जगह दी गयी है. बीते दिनों बारिश के कारण लीची नहीं पहुंचने से पार्सल को रद्द कर दिया गया था. हालांकि दूसरे दिन सुबह से ही बाग से ऑटो व पिकअप से लीची जंक्शन के नये पॉइंट पर पहुंचने लगी. दूसरे दिन वीपी फुल होने के बाद लीची लौट कर जाने की नौबत आ गयी. बता दें कि सदर अस्पताल की ओर से नयी जगह पर मिट्टी भरा गया है, ऐसे में बारिश के बाद लीची की गाड़ियों के फंसने से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर पवन एक्सप्रेस से एसएलआर हटा लिया गया है. इस कारण लीची के किसानों व व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गयी है. दूसरी ओर लीची स्कैन के मुद्दे पर भी लीची उत्पादक संघ की ओर से समस्या को रखा गया है. पवन से एसएलआर हटने पर संघ की मांग पवन एक्सप्रेस में पहले से मुजफ्फरपुर से एक पार्सल वैन (वीपी ) व एक एसएलआर लीची के लिये उपलब्ध कराया गया था. लेकिन बीते दिनों गाड़ी से एसएलआर हटा कर समस्तीपुर को आवंटित कर दिया गया है. जिसको लेकर लीची उत्पादक संघ की ओर से आपत्ति जतायी गयी है. वहीं बिहार लीची उत्पाद उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने इस मामले को लेकर सोनपुर मंडल के डीआरएम से लेकर पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों को पत्र लिखा है. जिसमें बताया है कि एसएलआर को हटाना, यह पूरी तरह से किसानों के हित के खिलाफ है. ऐसे में लीची लौट कर जाने की स्थिति बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है