Train News: हाजीपुर से देवरिया तक ट्रेन परिचालन की कवायद तेज, सीआरएस करेंगे निरीक्षण
Train News पारूखास से देवरिया रेलवे स्टेशन तक ट्रेन परिचालन के शुरू होने से बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी. इस स्टेशन से पारू , मझौलिया, जाफरपुर, बहदीनपुर समेत लगभग दो दर्जन गांव का सीधा जुड़ाव है.
Train News हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन पर अब देवरिया तक ट्रेन चलाने की कवायद तेज हो गयी है. ऐसे में पारू खास से देवरिया रेलखंड पर 30 मार्च शनिवार को स्पीड ट्रायल होने जा रहा है. पूर्व मध्य रेल की ओर से इस संदर्भ में सूचना जारी की गयी है. जिसके तहत 120 किमी. की रफ्तार से स्पीड ट्रायल होगा.
इसके साथ ही 31 मार्च को सीआरएस निरीक्षण पारू खास से देवरिया रेलखंड पर निरीक्षण करेंगे. ऐसे में रेलवे की ओर से स्पीड ट्रायल को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है. जिसमें रेलवे लाइन से दूर रहने व कहीं से भी रेलवे लाइन को अनधिकृत रूप से पार नहीं करने की बात कही गयी है. साथ ही सभी आम लोगों को सुझाव दिया गया है कि अपने मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो. यह भी स्पष्ट किया गया है, कि इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा.
देवरिया तक बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत
पारूखास से देवरिया रेलवे स्टेशन तक ट्रेन परिचालन के शुरू होने से बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी. इस स्टेशन से पारू , मझौलिया, जाफरपुर, बहदीनपुर समेत लगभग दो दर्जन गांव का सीधा जुड़ाव है. ट्रेन शुरू होने से पटना, हाजीपुर, लालगंज व वैशाली जाना आसान हो जायेगा. जानकारी के अनुसार देवरिया से नन एसी बस से पटना का किराया 250 रुपए, पारु से 200 रुपये व एसी बस का देवरिया से 300 रुपये, पारू से 250 रुपये पैसेंजर से लिया जाता है. लेकिन ट्रेन सेवा शुरू होने से पैसेंजर कम खर्च में हाजीपुर और पटना पहुंच सकेंगे.
148 किमी लंबी हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना
हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना 148 किमी. लंबी है. इसी के तहत हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी वर्ष जनवरी माह में संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा परियोजना का निरीक्षण किया गया. इस मामले में सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद ही रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन होगा. इससे पूर्व पारू खास तक स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया पूरी हुई थी. ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से आसपास के इलाके में डेवलपमेंट के साथ रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी.