आगामी तीन माह ट्रेन का सफर मुश्किल, लाखों का टिकट कैंसिल
आगामी तीन माह ट्रेन का सफर मुश्किल, लाखों का टिकट कैंसिल
-दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, जाने से पहले देखें लिस्ट-कुहासे ने डाला डेरा, मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी असर
मुजफ्फरपुर.
आगामी तीन माह ट्रेन का सफर मुश्किल होगा. ट्रेनों के निरस्त होने से लाखों लोगों ने टिकट कैंसिल कराये हैं. वहीं कुछ लोग आगामी यात्री पर जाने से परहेज करते हुए बाद में सफर करने का मन बनाया है. मौसम में बदलाव का असर ट्रेनों की रफ्तार पर दिख रहा है. रेलवे ने एहतियात बरतते हुए कुहासे के मद्देनजर मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनों को फरवरी तक के लिए रद्द किया है. इससे दिसंबर, जनवरी व फरवरी में टिकट रिजर्वेशन कराये हुए यात्रियों ने टिकट को कैंसिल करा दिया है. रेलवे ने उत्तर भारत में बढ़ रहे कुहासे को लेकर दो दिसंबर से फरवरी तक दो दर्जन ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें अधिकांश साप्ताहिक ट्रेन हैं, जो लंबी दूरी की हैं. दो दिसंबर के बाद उत्तर भारत जाने वाले यात्री दूसरे ट्रेनों में टिकट खोज रहे हैं. लेकिन, 15 दिसंबर के बाद भी प्रमुख ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है. रेलवे का कहना है कि दिसंबर से जनवरी के बीच उत्तर भारत में कुहासे का प्रकोप होता है. दृश्यता काफी कम हो जाती है. ऐसे में सुरक्षित यात्रा करना मुश्किल हो जाता है. इस वजह से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों के ट्रैफिक को कम किया गया है. साप्ताहिक ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, दो दर्जन ट्रेनों के के भी फेरे को कम कर दिया है ताकि, ट्रेनों का परिचालन के लिए सही ट्रैफिक मिल सके. बता दें कि 24 रद्द होने वाली ट्रेनों में तीन जोड़ा ट्रेन मुजफ्फरपुर से होकर गुजरती है. वहीं, चार जोड़ी ट्रेनों के फेरे घटाये गये हैं. इनका फेरा दिसंबर से लेकर फरवरी तक कम किया गया है.इन ट्रेनों को किया गया रद्द
-12538 प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर-सोम व बुध-2 दिसंबर से 8 जनवरी तक-12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग-सोम व बुध- 2 दिसंबर से 8 जनवरी तक-15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-सोम व शुक्र- 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक-15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस-बुध व रवि-4 दिसंबर से 2 मार्च तक-14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस -सोम व गुरु-5 दिसंबर से 27 फरवरी तक-14524 अंबाला बरौनी-मंगल व शनि-3 दिसंबर से 25 फरवरी तकइन ट्रेनों के घटाये गये फेरे
-11123 ग्वालियर बरौनी दैनिक-सोम व गुरु-2 दिसंबर से 27 फरवरी के बीच-11124 बरौनी ग्वालियर दैनिक-मंगल व शुक्र-3 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच-12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली-मंगल, शनि व मंगल-3 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच-12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी-बुध, रवि व बुध-4 दिसंबर से 26 फरवरी के बीच-15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस दैनिक-शनि-7 दिसंबर से 22 फरवरी के बीच-15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दैनिक-मंगल-10 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच-13019 हावड़ा काठगोदाम दैनिक-रवि-1 दिसंबर से 23 फरवरी के बीच-13020 काठगोदाम हावड़ा दैनिक-मंगल-3 दिसंबर से 25 फरवरी के बीचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है