सीतामढ़ी व सहरसा से आनंद विहार के लिए अक्टूबर के अंत तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
सीतामढ़ी व सहरसा से आनंद विहार के लिए अक्टूबर के अंत तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
मुजफ्फरपुर.
यात्रियों की सुविधा के लिए सीतामढ़ी व सहरसा से आनंद विहार के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. 04022-04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो गयी है. जो 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगायेगी. आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल के लिए 4022, 30 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सीतामढ़ी से प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औडिहार, वाराणसी जं., मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगेंगे. इसी तरह 04032-04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा 31 अक्टूबर तक बुधवार व शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन आनंद विहार टर्मिनल से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल 1 नवंबर तक गुरुवार व शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन 13 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन गढ़ बरूआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है