Bihar News: हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित पारू खास-देवरिया रेलखंड पर जल्द ही पैसेंजर ट्रेन दौड़ेगी. इसको लेकर रेलवे की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. शनिवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पारू खास से देवरिया पहुंच कर नये स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से स्टेशन पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. वहीं बाहर में नये रेल लाइन का निरीक्षण के साथ कई आवश्यक निर्देश दिया.
पैसेंजर ट्रेन चलाने पर किया जा रहा विचार
पारू खास-देवरिया रेलखंड पर पूर्व मध्य रेल की ओर से एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. इसी वर्ष मार्च महीने में पूर्वी परिमंडल रेलवे संरक्षा आयुक्त की ओर से निरीक्षण के साथ स्पीड ट्रायल लिया गया. जो सफल रहा था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Liquor: पटना में शराबबंदी से पहले का स्टॉक पकड़ाया, बेचने की फिराक में थे तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
13 किलोमीटर लंबा है रेलखंड
बता दें कि हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत बना पारू खास – देवरिया रेलखंड 13 किलोमीटर लंबा है. इस पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से स्पीड ट्रायल हुआ था. इसके साथ ही विंडों ट्रेलिंग के दौरान सोनपुर – देवरिया (भाया वैशाली ) रेलखंड के निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले रेल पुल, ट्रैक, ओएचई, सिंगनल का गहन जायजा लिया. जिसमें हरौली फतेहपुर स्टेशन पहुंचे, यहां उन्होंने स्टेशन पर संरक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता, यात्री सुविधा के तहत स्टेशन के भीतरी व बाहरी परिसर, पैनल रूम, एसएस कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, डीएससी अमिताभ सहित अन्य ब्रांच अधिकारी उपस्थित थे.