पारू खास से देवरिया रेलखंड पर जल्द चलेगी पैसेंजर ट्रेन
नवनिर्मित पारू खास-देवरिया रेलखंड पर जल्द ही पैसेंजर ट्रेन दौड़ेगी. इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवनिर्मित पारू खास-देवरिया रेलखंड पर जल्द ही पैसेंजर ट्रेन दौड़ेगी. इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पारू खास से देवरिया पहुंच कर नये स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर से स्टेशन पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. वहीं बाहर में नयी रेल लाइन का निरीक्षण के साथ निर्देश दिए. पूर्व मध्य रेल की ओर से एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है. इसी वर्ष मार्च में पूर्वी परिमंडल रेलवे संरक्षा आयुक्त की ओर से निरीक्षण के साथ स्पीड ट्रायल किया गया था. बता दें कि हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत बना पारू खास – देवरिया रेलखंड 13 किलोमीटर लंबा है. इस पर 130 किमी की रफ्तार से स्पीड ट्रायल हुआ था. इसके साथ ही विंडों ट्रेलिंग के दौरान सोनपुर – देवरिया (वाया वैशाली ) रेलखंड के निरीक्षण के दौरान रास्ते में आने वाले रेल पुल, ट्रैक, ओएचई, सिग्नल का जायजा लिया गया. इस दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, डीएससी अमिताभ सहित अन्य ब्रांच अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है