Loading election data...

फाइलेरिया से बचाव के लिए चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

फाइलेरिया से बचाव के लिए चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:23 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के फाइलेरिया मरीजों को अब बचाव और किट इस्तेमाल की जानकारी पीएचसी प्रभारी देंगे. इसके लिये सभी को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया गया है. अब फाइलेरिया रोगी को एमएमडीपी किट देते वक्त चिकित्सकों और नर्सों को एमएमडीपी प्रशिक्षण की कमी आड़े नहीं आएगी. इसके लिए जिले के प्रत्येक प्रखंडों से चिकित्सकों, वीबीडीसी एवं एएनएम को एमएमडीपी किट पर प्रशिक्षित किया गया है. फाइलेरिया के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें बताया गया है कि एमएमडीपी किट फाइलेरिया के तीसरे चरण से प्रभावी हो जाता है. इस अवस्था के आते आते फाइलेरिया रोगियों में सूजन बढ़ जाती है. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण एमएमडीपी किट के वितरण के समय काफी असरदार होगा. किट वितरण के समय इसके इस्तेमाल के तरीकों को प्रत्येक मरीजों को बताना आवश्यक है. डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला दो पिलरों पर काम कर रहा है. पहला सर्वजन दवा अभियान और दूसरा एमएमडीपी क्लीनिक प्रयास है कि हम हर फाइलेरिया मरीज को उनके डोर स्टेप तक सुविधा दें. सभी एमएमडीपी क्लीनिकों पर प्रत्येक मंगलवार को किट का वितरण एवं फाइलेरिया मरीजों को व्यायाम भी कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version