एमआइटी में दिया गया चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण

एमआइटी में दिया गया चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:42 AM

तिरहुत स्नातक उप चुनाव

मुजफ्फरपुर.

बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के सफल संचालन हेतु कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण एमआइटी के सभागार में दिया गया जिसमें प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एडीएम आपदा मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सृष्टि प्रिया द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय – प्रभारी पदाधिकारी को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश व मानदंड के अनुरूप कर्मियों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराने का निर्देश दिये. जिला अंतर्गत 41 मूल मतदान केंद्र, 45 सहायक मतदान केंद्र हैं अर्थात कुल 86 मतदान केंद्र है. इसके लिए पीठासीन पदाधिकारी 95, पी वन 95 ,पी टू 95, तथा पी थ्री 95 कर्मी है. इसके अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर भी कार्यरत रहेंगे. मतपत्र के माध्यम से वोटिंग कराये जाएंगे. इसके लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने आयोग के मानक के अनुरूप मतपेटिका की समुचित तैयारी रखने तथा कर्मियों को सभी तकनीकी व व्यावहारिक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण जारी है. इस दौरान मतपेटिका का हैंड्स आन ट्रेनिंग दिया गया. मतदान की प्रणाली सहित चुनाव की तकनीकी बारीकियों से भी अवगत कराया गया. मतों की गिनती एमआइटी में होगा. इसके लिए आयोग के दिशा निर्देश – मानक के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम द्वारा अधिकारियों की टीम के साथ एमआईटी का स्थलीय भ्रमण कर सभी आवश्यक तैयारी के लिए निरीक्षण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version