मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग में 60 किसान सलाहकारों ने योगदान दिया. इन सभी को वाहन कोषांग के काम के बारे में जानकारी दी गयी. मतदान कर्मियों के लिए 1909 छोटी-बड़ी गाड़ियों का आकलन किया गया है. इसमें 955 पिकअप, मिनी बस 614, 32 सीटर बस 209, 42 सीटर बस 127, 52 सीटर 3 बस की जरूरत है. उन्हें बताया गया कि मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के लिए एलएस कॉलेज में वाहन कोषांग बना है. जिसके लिए 16 मई से गाड़ी पकड़ी जायेगी. इधर, वैशाली लोकसभा के लिए 21 मई से गाड़ियाें की धड़-पकड़ शुरू हो जायेगी. इसके लिए एमआइटी कॉलेज में कोषांग कार्यरत रहेगा. विधानसभावार कोषांग में अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. जहां एक अधिकारी, क्लर्क, ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति होगी. कोषांग के मैदान में विधानसभा वार गाड़ियों को अलग- अलग खड़ा किया जायेगा. जिस पर बूथ नंबर का नोटिस चिपकाया जायेगा. किसान सलाहकार मतदान कर्मियों को वाहन उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग करेंगे. जिस विस काउंटर पर उनकी डयूटी लगेगी, वह वहां के सभी वाहन चालक का मोबाइल नंबर की लिस्ट रखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर फौरन उनसे संपर्क किया जा सके. सभी विधानसभा में कुछ वाहन रिजर्व भी रखे जायेंगे. ईंधन के लिए बीडीओ अपने क्षेत्र में पंप करें चिह्नित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने दोनों एसडीओ, सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि वह चुनाव में मतदान के लिए श्रेणीवार वाहन को वाहन कोषांग में उपलब्ध कराएं. बीडीओ अर्द्धसैनिकल बल, सेक्टर पदाधिकारी, क्यूआरटी क्षेत्र में चुनाव संबंधित कार्य के लिए घूमेंगे. ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में वाहनवार निर्धारित प्रतिलीटर ईंधन उपलब्ध कराने के लिए अपने क्षेत्र में पेट्रोल पंप का चयन करें, ताकि उन्हें ईंधन का भुगतान किया जा सके. इन वाहनों को ईंधन उपलब्ध कराते हुए वीएमएस पर इसकी इंट्री करते हुए संबंधित दस्तावेज जिलास्तरीय गठित दल को तुरंत उपलब्ध करायेंगे, ताकि समीक्षा के बाद उसका भुगतान हो सके. जिलास्तरीय गठित दल में अध्यक्ष नगर आयुक्त नवीन कुमार, सदस्य सह नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग डीटीओ सुशील कुमार, नोडल पदाधिकारी अर्द्धसैनिक बल कोषांग सह एसडीसी रवि कुमार होंगे. वैशाली लोकसभा प्रखंड : कुल वाहनों की आवश्यकता – मीनापुर : 197 – कांटी : 74 – मड़वन : 72 – सरैया : 72 – पारू : 73 – मोतीपुर : 120 – साहेबगंज : 121 मुजफ्फरपुर लोकसभा – गायघाट : 172 – कटरा : 43 – औराई : 210 – बोचहां : 162 – मुशहरी : 189 – सकरा : 116 – मुरौल : 42 – बंदरा : 27 – कुढ़नी : 186
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है