22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को दिया प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को दिया प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सरैया में शनिवार को जिले के मोतीपुर, साहेबगंज और मीनापुर ब्लॉक से जुड़े कृषक उत्पादक संगठन (एफ पी ओ) की उपस्थिति में एक दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण का आयोजन केवीके प्रधान वैज्ञानिक सह वरीय वैज्ञानिक राम कृष्ण राय की अध्यक्षता में किया गया. प्रशिक्षण के दौरान मक्का,बासमती चावल और गेहूं के नवीनतम विकास तथा मूल्य संवर्धन की संभावनाओं पर चर्चा की गयी. डॉ श्री राय ने एफपीओ के सदस्यों को संगठन के प्रबंधन, विपणन और मूल्य संवर्धन के प्रभावी तरीकों पर गहन जानकारी दी.साथ हीं कहा कि यह प्रशिक्षण किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.जो उनकी आय में वृद्धि के साथ कृषि क्षेत्र में एफपीओ की भूमिका को और सशक्त बनायेगा. वहीं डॉ. तरुण कुमार और डॉ. रजनीश सिंह ने विषय विशेषज्ञों के रूप में मक्का, बासमती चावल, गेहूं की नवीनतम तकनीकों और मशीनीकरण पर चर्चा किया.उन्होंने जिले की प्रमुख फसलों में उत्पादकता बढ़ाने और मूल्य संवर्धन की संभावनाओं को उजागर किया. साथ ही किसानों को नई तकनीकों को अपनाने और उनके माध्यम से अधिक लाभ अर्जित करने को लेकर जागरूक किया गया.कार्यक्रम में विशेष ध्यान मूल्य संवर्धन और बाजार तक सीधी पहुंच पर दिया गया, जिससे एफपीओ के सदस्य अपनी उपज को बेहतर मूल्य पर बेच सकें. प्रशिक्षण के दौरान एफपीओ के सदस्यों ने अपनी चुनौतियों को साझा किया और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया. मौके पर मोतीलाल शुक्ला ,महंत प्रेम शंकर दास, मणिभूषण शर्मा, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, मंजू देवी, सुशील कुमार, बबलू कुमार, प्रमोद पंडित, रणजीत कुमार सहित अन्य एफपीओ के सीइओ तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें