प्रतिनिधि, सरैया कृषि विज्ञान केंद्र, सरैया में सोमवार से चार दिवसीय आधुनिक कृषि में डीएसआर तकनीक के साथ सिंचाई उपकरण और कृषि मशीनरी की देखभाल व रखरखाव का प्रशिक्षण शुरू हो गया़ इसका शुभारंभ कृषि अभियंत्रण विशेषज्ञ डॉ तरुण कुमार ने किया़ प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को डायरेक्ट सीडिंग ऑफ राइस (डीएसआर) तकनीक के माध्यम से धान की खेती में शून्य जुताई मशीन से बीज सीधे मिट्टी में बोने के लाभ और सिंचाई प्रणालियों के नवीनतम विकास के बारे में जानकारी देना है. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह ने आधुनिक कृषि में जीरो टिलेज सीड ड्रील और ड्रोन प्रौद्योगिकी के महत्व पर चर्चा की. वहीं डॉ तरुण कुमार ने सिंचाई उपकरण और कृषि मशीनरी की देखभाल व रखरखाव पर प्रशिक्षु किसानों को जानकारी दी. प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्रों से 25 किसान पहुंचे थे. वहीं फसल उत्पादन वैज्ञानिक डॉ रजनीश सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है