मुजफ्फरपुर. संस्कृत भारती मुजफ्फरपुर की ओर से जिले में 9 केंद्रों और पूर्वी चंपारण के तीन केंद्रों पर बालकेंद्र का शीघ्र उद्घाटन किया जायेगा. इन केंद्रों को संचालित करनेवाले प्रशिक्षु शिक्षकों काे सोमवार को संघ कार्यालय मधुकर निकेतन में प्रशिक्षण दिया गया. इसकी अध्यक्षता संस्कृत भारती के महानगर अध्यक्ष प्रो. शिव दीपक शर्मा ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन, के स्वामी लीलामायानन्द उपस्थित रहे. उन्होंने दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया. इसमें 20 से अधिक बालकेंद्र प्रशिक्षु शिक्षकों को शिक्षण पद्धति की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षित शिक्षक अपने केंद्रों पर संस्कृत भारती की पद्धति से बालकेंद्र का संचालन करेंगे. संस्कृत भारती के महानगर मंत्री व लंगट सिंह महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के डॉ मनीष कुमार झा ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम के सफल बनाने में संस्कृत भारती के विस्तारक अविनाश, जिला संयोजक अखिलेश, महानगर बालकेंद्र प्रमुख हेरम्ब कमल ब्राह्मचारी, मोहन मिश्र, संजीव, अंकुश का योगदान रहा. कार्यक्रम में 60 से अधिक लोगों ने सहभागिता दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है