Muzaffarpur News : उर्वरक लाइसेंस के लिए जिले के 40 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू
Muzaffarpur News : सरैया़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को समेकित पोषक तत्व प्रबंधन अन्तर्गत उर्वरक लाइसेंस के लिए जिले के 40 प्रशिक्षणार्थियों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ़
Muzaffarpur News : सरैया़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को समेकित पोषक तत्व प्रबंधन अन्तर्गत उर्वरक लाइसेंस के लिए जिले के 40 प्रशिक्षणार्थियों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ़ इसका शुभारंभ केवीके सरैया के वरीय वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार सिंह, मुख्य अतिथि पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी, वैज्ञानिक डॉ रजनीश कुमार सिंह व वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार ने किया. वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उर्वरक विक्रेताओं या उर्वरक लाइसेंस के लिए इच्छुक युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की जानकारी देनी है.
Muzaffarpur News : प्रशिक्षण के आधार पर मिलेगा उर्वरक लाइसेन्स
साथ ही बताया कि वर्तमान में कई प्रकार के जैविक और रासायनिक उर्वरकों का उत्पादन देश में किया जा रहा है. उसके उपयोग की जानकारी एवं उसमें पोषक तत्व की जानकारी किसानों को बहुत कम है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नये उर्वरकों की जानकारी के साथ-साथ समेकित पोषक तत्व एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी. प्रशिक्षुओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद दिये गये प्रमाण पत्र के आधार पर उर्वरक लाइसेंस मिल पायेगा. वहीं मुख्य अतिथि पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें एवं तकनीकी जानकारी को बारीकी से समझें, जिससे किसानों के बीच सही जानकारी पहुंच सके. कार्यक्रम का संचालन कृषि इंजीनियरिंग वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार व धन्यवाद ज्ञापन फसल उत्पादन वैज्ञानिक डॉ० रजनीश सिंह ने किया. मौके पर प्रोग्राम सहायक मनोज कुमार, कुमारी प्रतिभा, सुमन कुमार सहित अन्य कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.